Taja Report

किसान की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या को लेकर तनाव

मुजफ्फरनगर । सरसों की फसल को लेकर हुए विवाद में फुगाना गांव के किसान नरेंद्र मलिक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई।

घटना बुधवार को हुई, जब नरेंद्र मलिक और जोगिया खेड़ा गांव के दिलशाद के बीच सरसों की फसल को लेकर विवाद हुआ। दिलशाद ने नरेंद्र को ट्रैक्टर से कुचलने की धमकी दी। बाद में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस धमकी को अमली जामा पहना दिया। नरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पहले इसे हादसा मानकर धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया। लेकिन गुरुवार को जांच में यह स्पष्ट हुआ कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। परिजनों का आरोप है कि दिलशाद और उसके साथियों ने जानबूझकर नरेंद्र को ट्रैक्टर से कुचला।

इस खुलासे के बाद नाराज ग्रामीणों ने न्याय की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर नेशनल हाईवे 709 पर जाम लगा दिया। दोपहर से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही मामले को हादसे की बजाय हत्या के रूप में दर्ज करने की मांग की।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *