Taja Report

मुजफ्फरनगर गीतापाठ ,भजनभाव एवं हनुमान चालीसा का आयोजन

मुजफ्फरनगर । कर्म का त्याग नही,त्याग भाव से कर्म- श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा कामदा एकादशी पर प्राचीन शिव मंदिर उत्तरी सिविल लाइन्स मे गीतापाठ पाठ ,भजनभाव एवं हनुमान चालीसा का सुन्दर आयोजन हुआ।

महामण्डलेश्वर गीता मनीषी *स्वामी श्री ज्ञानानंद जी* महाराज द्वारा संचालित *श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार मुजफ्फर नगर* के महा मंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि महाराज श्री की आज्ञानुसार एवं श्री-श्री कृपा बिहारी जी कि कृपा से विगत लगभग 35 वर्षो साप्ताहिक / एकादशी गीतापाठ की श्रृंखला मे कामदा एकादशी के उपलक्ष मे गीता पाठ व भजन भाव शाम 6:00 बजे से भगवताचार्य पण्डित कृष्णा नन्द जी के सौजन्य से प्राचीन श्री शिव मन्दिर , रेलवे स्टेशन के सामने, उत्तरी सिविल लाइन्स ,मुजफ्फर नगर में आयोजित किया गया। जिसमे सैकडो की संख्या मे श्रद्धालुओ धर्म प्रेमी जनो ने भाग लिया ।जिसमे सर्व प्रथम पण्डित संजय मिश्रा जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर गीता जी का माल्यार्पण किया तथा पण्डित कृष्णा नंद जी के विधिवत पूजन के उपरांत , श्री अतुल कुमार गर्ग द्वारा गणेश वन्दना, ओम नमो भगवते वासुदेवाय महामंत्र का जाप, भगवत स्तुति गीता मंत्र, अष्टादश श्लोकी गीतापाठ भाव पूर्वक कराया गया । श्रीकृष्ण कृपा परिवार के रामबीर सिंह द्वारा गीता जी के सार संक्षेप मे बताया कि दु:ख ईश्वर ने नही बनाये,अज्ञानतावश ईश्वर से विमुखता ही दु:ख का मूल कारण है।अज्ञान-अन्धकार मे नही, ज्ञान प्रकाश मे जिओ तथा कर्म का त्याग नही , त्याग भाव से कर्म। तत्पश्चात भजनों की श्रृंखला में अजय कुमार करूणा द्वारा दुनिया चले ना श्री राम के बिना,बहन छाया द्वारा बाला जी लाड लडाये माता अंजनी , अजय कुमार गर्ग द्वारा तारा है सारा जमाना प्रभु हमको भी तारो भजन भावों से सभी श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया गया तथा सभी श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूम उठे।भजन भाव के उपरांत विमल प्रताप सिंह एवं मुकुल गोस्वामी द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ भाव पूर्वक कराया गया , समस्त जनो को भक्ति रस मे सराबोर कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल कुमार गर्ग, रामबीर सिंह ,सुभाष गोयल, सतीश गर्ग ,मुकुल , अजय कुमार गर्ग, पण्डित कृष्णा नंद , पंडित संजय मिश्रा, पंडित नमन मिश्रा , अशोक शर्मा, अजय करूणा,मोनिका, निशा बंसल,मीनाक्षी गर्ग, निशा बंसल, राधा मिश्रा, रुकमणी गोयल, मोहिनी गुप्ता, प्रखर , अरनव, कार्तिक, पूनम ,अल्का गोयल, मोहिनी, पिंकी अनुष्का,अवनी , जाह्नवी, ज्योति, सुषमा, देवेंद्र शर्मा, रोजी मलिक, मोनी,स्नेहा,

रेनू मित्तल , सुरभि, मोहिनी , परणिता , अनीता गर्ग , रूकमनी,राजन गोयल , अनमोल,आशुतोष, विमल प्रताप , विभा , भावी , अनीता,प्रखर, अरनव आदि भारी संख्या मे उपस्थित श्रद्धालुओ का सहयोग रहा। श्रीकृष्ण कृपा परिवार के श्री रामबीर सिंह जी द्वारा सभी उपस्थित सम्मानित सैकडो श्रद्धालुओ का ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया । विद्वान पण्डित कृष्णा नन्द द्वारा कामदा एकादशी सभी व्रत के बारे मे विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के अंत मे सुभाष गर्ग द्वारा प्रार्थना हे योगेश्वर हे परमेश्वर, पंडित संजय मिश्रा जी ने हनुमान जी की आरती , सुभाष गोयल द्वारा गीता जी की आरती एवं तत्पश्चात प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी स्थानीय महिला मंडल द्वारा की गयी ।

यह जानकारी अतुल कुमार गर्ग महा मंत्री जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फर नगर ने दी।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *