मेरठ। एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह को मिल रही गुप्त सूचना के आधार पर दौराला थाना क्षेत्र में पूरी रात चलाया गया छापेमारी अभियान, दादरी स्थित एक होटल पर मारा छापा, बीजेपी नेता अंकित मोतला के होटल पर रेड, 31 जुआरियों को पकड़ा गया,*17 *लाख कैश* पूरे अभियान को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह कर रहे थे खुद लीड, काफी संख्या में वाहन, बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद, कई जुआरी भागे, बड़े पैमाने पर चल रहा था जुआ, एक डायरी भी मिली है जिसमें पुलिस से लेकर कई सफेद पोश का काला चिट्ठा डायरी के अंदर, एसपी सिटी के छापेमार अभियान को देखते हुए इंस्पेक्टर दौराला उत्तम सिंह राठौर को लाइन हाजिर किया गया।

Author: Taja Report
Post Views: 25