मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग T20 के दूसरे दिन दूसरे मैच में अंबा वॉरियर्स में जीएनसीसी रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। जीएनसीसी रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। करण और अवनीश ने 24 और 29 रन बनाकर एक मजबूत शुरुआत अपनी टीम को दिलाई लेकिन उनके आउट होने के बादजीएनसीसी रॉयल्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते चले गए। प्रियांश और अभिषेक ने 30 ओर 27 रन बनाकर टीम का स्कोर सम्मानजनक स्टार 148 तक पहुंचाया। अंबा वॉरियर्स की तरफ से अभिषेक, दिनेश और सचिन ने दो-दो विकेट लिए।
जीत के लिए 149 का लेक्चर लेकर उतरी अंबा वॉरियर्स की टीम ने 4 विकेट खोकर 148 के लक्ष्य को पार कर लिया। अंबा वॉरियर्स की ओर से हर्षित ने 36 गेंद का सामना करके शानदार 48 रनों का योगदान दिया, उदित और दिनेश ने भी उपयोगी पारी खेलते हुए 36 और 35 रन का योगदान अपनी टीम के लिए किया।
मैच के समापन पर MCA के चेयरमैन भीम कंसल, नरेंद्र गोयल और विकास राठी उपस्थित रहे। हर्षित शेट्टी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। प्रियांश राठी फाइटर ऑफ द मैच को चुना गया। भीम कंसल ने हर्षित राठी को मैन ऑफ द मैच तथा नरेंद्र गोयल ने प्रियांशु राठी को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इस मैच में मोहम्मद आदिल रजा, रवि कौशिक ने निर्णायक की भूमिका निभाई शाहिद ने थर्ड अंपायर के रूप में उपस्थित रहे।
बिंदल स्ट्राइकर ने एमएमसी टाइटंस को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत के साथ किया आगाज।
मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम मैदान पर खली जो आ रही मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग T20 प्रतियोगिता के दूसरे दिन बिंदल स्ट्राइकर ने एक तरफा मुकाबला बनाते हुए एमएमसी टाइटंस पर धमाकेदार जीत दर्ज की।
बिंदल स्ट्राइकर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। एमएमसी टाइटंस की धीमी शुरुआत हुई। बिंदल स्ट्राइकर के गेंदबाजों के सामने एमएमसी टाइटन का शुरुआती क्रम लड़खड़ा गया। उन्होंने 23 रनों अपने 4 विकेट खो दिए। दीपक राणा ने 44 ओर मोहित के 48 रनों ने एमसीएमसी टाइटंस की पारी संभाली और आखिर ओवरों में ऋतिक वत्स 19 गेंद पर शानदार 38 रन बनाकर टाइटंस की पारी को 178 तक पहुंचा दिया। इस लक्ष्य को बिंदल स्ट्राइकर ने बहुत ही आसानी से पर कर लिया। प्रियांशु ने 78 हिमेश ने 59 रनों की शानदार पारी खेली। मैच के समापन पर मुजफ्फरनगर के प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह, रोहित चौधरी, गौरव स्वरूप और एमसीए के मीडिया प्रभारी अरविंद भारद्वाज उपस्थित रहे। उन्होंने प्रियांशु को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार। ऋतिक वत्स को फाइटर का मैच का पुरस्कार दिया।
इस मैच में मोहम्मद आदिल रजा, रवि कौशिक निर्णायक की भूमिका निभाई शाहिद ने थर्ड अंपायर के रूप में उपस्थित रहे।
मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन से चेयरमैन भीम कंसल, उद्यमी समाजसेवी पंकज गोयल नरेंद्र गोयल अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, इंदर माथुर, योगेंद्र मलिक, संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, विकास राठी, अरविंद भारद्वाज, रोहन त्यागी, अरशद आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
