दमोह। मिशन अस्पताल में 7 हार्ट पेशेंट की मौत का आरोपी डॉक्टर नरेंद्र जॉम केम उर्फ डॉक्टर नरेंद्र यादव प्रयागराज से गिरफ्तार।
नरेंद्र यादव ने लंदन के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. एन जॉम केम के नाम से यहां प्रैक्टिस की। 15 हार्ट ऑपरेशन भी किए। इसमें 7 मर गए। नरेंद्र मूल: देहरादून का रहने वाला है। इसके पास कार्डियोलॉजिस्ट की जो डिग्री है, उस पर कोई रजिस्ट्रेशन नंबर ही नहीं लिखा है। BJP के नेता उसको विदेश का डॉक्टर बताकर खूब प्रमोट करते थे।

Author: Taja Report
Post Views: 143