मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के द्वारा श्री शिव धाम मंदिर दक्षिणी कृष्ण पुरी में दुर्गानवमी के उपलक्ष में पंडित अरविंद वशिष्ठ जी के द्वारा मां दुर्गा की महा आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मां दुर्गा की आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम के प्रभारी नीटू गर्ग कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट वासु गोयल उनके साथ में ऋषभ जैन अहिंथ गोयल जी ने कार्यक्रम की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए विशेष योगदान दिया जिसमें क्षेत्र के वैश्य बंधु काफी संख्या में मौजूद रहे प्रदेश महामंत्री श्रवण अग्रवाल जी ने कहा कि वैश्य समाज कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलता हमेशा दूसरे समाज के लोगों के लिए भी हर समय हर स्थिति में खड़ा रहता है सभी वैश्य परिवारों को अपने बच्चों को राजनीति में आगे आना चाहिए वैश्य समाज प्रतिदिन राजनीति में बिछड़ना जा रहा है पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष कशिश गोयल जी ने कहा कि वैश्य समाज एक शांतिप्रिय समाज है और हमारा समाज सभी धर्म का सम्मान करता है परंतु अगर कोई भी व्यक्ति विशेष किसी दूसरे समाज के बारे में गलत शब्द बोलते हैं तो यह बड़ा ही चिंता का विषय है जिला अध्यक्ष एडवोकेट कपिल गुप्ता जी ने भी अपने विचार रखे और वहां पर पधारे सभी वैश्य बंधुओं का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला वरिष्ठ महामंत्री रामकुमार बंसल जिला महामंत्री हरीश गुप्ता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप मित्तल विकास बंसल पंकज सिंघल रोहित सिंघल अंकित गर्ग व सैकड़ो की संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित रहे।
