Taja Report

मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में एमएमसी टाइटन्स ने अंबा वॉरियर्स को 27 रनों से हराया

मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में एमएमसी टाइटंस ने अंबा वॉरियर्स को 27 रनों से हराकर शानदार शुरुआत की। इस जीत में टाइटंस के बल्लेबाज दीपक राणा (44 गेंद पर 59 रन) का विशेष योगदान रहा।

मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर सहारनपुर मंडल के कमिश्नर अटल कुमार राय, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने गुब्बारे एव॔ शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर एमपीएल T-20 लीग का शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भीमसेन कंसल ने मंडल आयुक्त अटल कुमार राय को गेंद फेंकी। उद्घाटन के बाद मुख्य अतिथि मंडल आयुक्त ने दोनों टीमों के कप्तान को बुलाकर टॉस कराया। अंबा वॉरियर्स के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। अंबा वॉरियर्स के गेंदबाज दिनेश कुमार ने टाइटंस के सलामी बल्लेबाज ऋतिक अरोड़ा को 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर अपने कप्तान का निर्णय सही साबित करने का प्रयास किया लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए अवनिक और दीपक के बीच 44 रन की साझेदारी ने टीम को सहारा दिया। दीपक राणा ने पांच छक्के और एक चौके की मदद से कल 59 रन की आतिशी पारी खेली। एमएमसी टाइटंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 156 रन बना पाई जिसमें दीपक राणा के अर्धशतक के बाद 32 अतिरिक्त रनों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। नवीन ने 17 और मोहित ने 13 रनों की उपयोगी पारी भी खेली। 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंबा वॉरियर्स की टीम के बल्लेबाज कोई बड़ी साझेदारी करने में विफल रहे। हर्षित सेठी के 40 गेंद पर उपयोगी अर्धशतक( 52 रन) और दिनेश कुमार 23 गेंद पर 34 रन की पारी के बावजूद अंबा वारियर्स की टीम 19.2 ओवर में 129 रन बनाकर आउट हो गई। एमएमसी टाइटन के दीपक राणा को शानदार अर्धशतक बनने पर प्लेयर ऑफ द मैच तथा अंबा वॉरियर्स के दिनेश कुमार को 24 रन पर 4 विकेट एव॔ 34 रन बनाने पर बेस्ट फाइटर प्लेयर घोषित किया गया।

मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव उपाध्यक्ष ओमदेव सिंह करण स्वरूप एवं कार्तिक स्वरूप ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एमसीए के चेयरमैन भीम, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, ओम देव सिंह, विकास राठी, रोहित चौधरी, अरविंद भारद्वाज आशीष भटनागर इंद्र माथुर, संजय चौधरी शिरीष कुमार, कुशल पाल, सिंह, प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह, मोहम्मद अरशद, एमएमसी टाइटंस के प्रायोजक गौरव स्वरूप, करण स्वरूप, कार्तिक स्वरूप, अंबा वॉरियर्स के प्रायोजक पंकज गोयल, नरेंद्र गोयल आदि उपस्थित रहे।

इससे पूर्व सहारनपुर मंडल के कमिश्नर अटल कुमार राय जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और मुजफ्फरनगर प्रीमियर T-20 लीग का शुभारंभ किया। उन्होंने गुब्बारे और शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाए। मंडल आयुक्त ने सभी 8 टीम के खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाओं देते हुए कहा कि वह हार जीत की परवाह किए बिना टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करें। उन्होंने मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी की T20 लीग करने के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा और उम्मीद है कि इनमें से कोई ना कोई खिलाड़ी आगे चलकर आईपीएल और प्रदेश एवं देश की टीम में भी अपना स्थान सुरक्षित करेगा। इस अवसर पर उद्यमी समाजसेवी राकेश बिंदल,  विपिन जैन, शशांक जैन, श्रवण गर्ग, पराग गोयल, अमित गर्ग, अभिषेक अग्रवाल, प्रवीण गोयल स्वास्तिक, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, नगर पालिका सभासद विकल्प जैन, अमित पटपटिया, नवनीत गुप्ता, राजीव शर्मा, प्रशांत गौतम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *