नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल आज रात से दो रुपये महंगा हो जाएगा।
सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का एलान किया है, जिससे आने वाले दिनों में इन ईंधनों की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है। इस फैसले का असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा, क्योंकि परिवहन लागत बढ़ने के चलते वस्तुओं और सेवाओं के दाम भी बढ़ सकते हैं। सरकार का कहना है कि यह कदम राजस्व बढ़ाने और आर्थिक मजबूती के लिए उठाया गया है, लेकिन इससे आम लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं। पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में पहले से ही अस्थिरता बनी हुई है, और इस बढ़ोतरी से महंगाई पर और दबाव पड़ने की संभावना है।

Author: Taja Report
Post Views: 133