मुजफ्फरनगर। प्राथमिक विद्यालय भोपा – 2 मोरना में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा द्वारा सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा कुछ देश भक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। ग्राम प्रधान द्वारा कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है, कक्षा-5 में उर्वशी पुत्री स्व-रोबिन, कक्षा-4 में वैभव पुत्र श्री हरमेश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 12 आउट ऑफ स्कूल बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। शारदा संगोष्ठी के माध्यम से ग्रामवासियों को बच्चों के विद्यालय में नामांकन हेतु प्रेरित किया गया। अन्त में प्रधानाध्यापिका श्रीमती पूनम रानी ने समस्त ग्रामवासियों व स्टाफ का आभार व्यक्त किया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में कमल कामिनी, संध्या कुमारी, विभा गोयल, लवी रानी, रजत कुमार व बबलू कुमार का विशेष सहयोग रहा।
