मुज़फ्फरनगर। जनपद के उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि आगामी सोमवार, 7 अप्रैल 2025 को सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह शटडाउन आर.डी.एस.एस. योजना के अंतर्गत 33 केवी लाइन के जर्जर तारों और खंभों के प्रतिस्थापन कार्य के चलते किया जा रहा है।विद्युत विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 33/11 केवी उपकेंद्र टी.पी. नगर को पोषित करने वाली लाइन को कार्य के दौरान बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही सिद्धबली फर्नेस, रूड़की रोड, अरेवा और सुजडू से संबंधित 33 केवी लाइनें भी प्रभावित रहेंगी।गांधी नगर,शांति नगर,तुलसी नगर,कूकड़ा टी.पी. नगर,भोपा रोड,रूड़की रोड,आनंदपुरी,रामपुरी,एकता विहार,सुजडू आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
बिजली विभाग ने इस असुविधा के लिए उपभोक्ताओं से खेद प्रकट किया है और सहयोग की अपील की है। साथ ही निवेदन किया गया है कि उपभोक्ता शटडाउन की अवधि में संयम और धैर्य बनाए रखें तथा आवश्यक विद्युत कार्य पूर्व में ही निपटा लें।
