पुणे। महाराष्ट्र के पुणे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से पहले सगाई और प्री-वेडिंग शूट हो चुका था, लेकिन दुल्हन मयूरी डांगड़े को दूल्हा सागर जयसिंह कदम पसंद नहीं आया. सगाई तोड़ने से बदनामी के डर से उसने अपने साथी संदीप गावड़े के साथ मिलकर सागर की हत्या की 1.50 लाख रुपये की सुपारी दे दी। 27 फरवरी को जब सागर अपने होटल से लौट रहा था, तब दौंड तालुका के खामगांव फाटा के पास कुछ हमलावरों ने उस पर डंडों से हमला किया।
सागर किसी तरह बचकर पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद जांच में आदित्य शंकर दांगड़े, संदीप गावड़े, शिवाजी जरे, सूरज जाधव और इंद्रभान कोलपे की संलिप्तता सामने आई. पुलिस ने इन पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और वारदात में इस्तेमाल कार जब्त कर ली, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता मयूरी डांगड़े अब भी फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Author: Taja Report
Post Views: 122