मुजफ्फरनगर। ए टू जेड कॉलोनी में नवदंपति का फैसला बिगड़ा, तलाक का हुआ फैसला।। बता दे नव विवाहिता के द्वारा लगातार 2 दिन ससुराल के बाहर टेंट लगाकर दिया गया था धरना इसके बाद समाज के जिम्मेदार लोगों के द्वारा इसमें फैसला कराया गया था । सूत्रों की माने तो प्रणव सिंघल और शालिनी सिंघल में तलाक को लेकर राजीनामा किया गया है, वहीं बैठक में मौजूद लोगों ने इस पर अपनी सहमति प्रदान की है।

Author: Taja Report
Post Views: 651