मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर मे मृतक सफाई कर्मचारी की आश्रित शिवांगी पुत्री रविन्द्र 2021 से योग्यता के आधार पर शासनादेश अनुसार लिपिक पद पर नियुक्ति के लिए नेताओं व अधिकारियों के यहां चक्कर काट रही थी लेकिन उसकी कोई सुनवाई नही है रही थी।निवर्तमान चैयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने शिवांगी को उसके संवैधानिक हक अधिकार से वंचित रखा। केवल सफाई कर्मचारी के पद पर ही नियुक्ति करने पर अडिग थी।
उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के मंडल प्रभारी दीपक गम्भीर के आग्रह पर भाजपा नेता गौरव स्वरुप व चैयरपर्सन मिनाक्षी स्वरुप ने शिवांगी की पीड़ा को सुना और उसकी योग्यता के आधार पर अनुकम्पा कर शिवांगी को दिनांक 4 अप्रैल 2025 मे अपने आवास पर गणमान्य लोगों की उपस्थिति मे नगर पालिका मे लिपिक पद पर नियुक्त कर नियुक्ति पत्र देकर सफाई कर्मचारी की बेटी को उसका हक अधिकार दिया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। शिवांगी ने चैयरपर्सन मिनाक्षी स्वरुप जी का आभार प्रकट किया ।
उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने भाजपा नेता गौरव स्वरुप व चैयरपर्सन मिनाक्षी स्वरुप जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जैसे पूर्व मंत्री चाचा चितरंजन स्वरूप जी वाल्मीकि समाज को मान सम्मान दिया करते थे आज उसी परंपरा को कायम रखते हुए बेटी को उसका हक अधिकार आपके द्वारा दिया गया है। परिवार व संघ आपका सदैव आभारी रहेगा।
इस अवसर पर विकल्प जैन सभासद, प्रशान्त सभासद, दीपक गम्भीर, राजेश ऊंटवाल पूर्व अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ, मदनलाल मंत्री पूर्व मंत्री सफाई कर्मचारी संघ आशुतोष गुप्ता, नवनीत गुप्ता आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
