मुजफ्फरनगर। विधानसभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर सदर व नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की सीमांतर्गत जल निकासी हेतु नालों का निर्माण कराये जाने का कार्य लंबे समय से अटका हुआ था। 18 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन नालों के निर्माण पर स्वीकृति की मुहर लग गई है और इसके सापेक्ष प्रथम किश्त अवमुक्त हो गई है।
जानकारी देते हुए नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि बीते नगरीय क्षेत्र की जलभराव की समस्या के समाधान हेतु उन्होंने नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से भेंट कर इस कार्य की मांग की थी। नगर विकास मंत्री से मिले आश्वासन के बाद अब इस कार्य को प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि लद्दावाला से गणेश चौक व रामलीला टिल्ला रोड से होते हुए काली नदी तक मुख्य नाला निर्माण, आबकारी पुलिस चौकी से मोहल्ला आबकारी होते हुए मुख्य नाले तक नाला निर्माण और नावल्टी चौक चुंगी नंबर 2 से रामलीला टीला रोड से मुख्य नाले तक नाला निर्माण का कार्य प्रस्तावित था।
