पंचकुला ।प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्यमी एम. के. भाटिया ने अपनी टीम के साथ हवन-पूजन कर श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा के साथ नववर्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों के साथ मिलकर नई उम्मीदों, लक्ष्यों और महत्वाकांक्षाओं को साकार करने का संकल्प लिया।
भाटिया ने कहा कि नववर्ष सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि नए अवसरों, नई सोच और नई संभावनाओं का द्वार है। उन्होंने अपनी टीम को प्रेरित करते हुए कहा कि एकजुटता और मेहनत से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
इस खास मौके पर उनकी कंपनी मिट्स फार्मा व शाइन प्रो के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने एक साथ सफलता, समृद्धि और प्रगति के लिए प्रार्थना की और आने वाले वर्ष को और भी सार्थक और उपलब्धियों से भरा बनाने का संकल्प लिया।

Author: Taja Report
Post Views: 100