मुजफ्फरनगर। पति के घर में प्रवेश के लिए 52 घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा समझौते के बाद खत्म हो गया। नवविवाहिता शालिनी और पति प्रणव के बीच विवाद सुलझने के साथ प्रणव शालिनी को घर में एंट्री देने को तैयार हो गया। शालिनी रविवार से पति की चौखट पर टेंट लगाकर धरने पर बैठी थी। नई मंडी कोतवाली इलाके के एटूजेड कॉलोनी का मामले मे मध्यस्थ रहे
बुढ़ाना के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने बताया की समझौते के दौरान तय हुआ है कि प्रणव अपनी पत्नी को लेकर अपने घर में ही रहेगा। सभी जिम्मेवार लोगों के बीच में फैसला हुआ।

Author: Taja Report
Post Views: 369