लखनऊ। दुबग्गा क्षेत्र से एक छात्रा को उसका हाफिज भगा ले गया। परिजनों ने बताया कि उसे हाफिज से दीनी तालीम दिला रहे थे। हाफिज ने छात्रा को तालीम देने के साथ अपने साथ निकाह का झांसा दिया। उसे बरगला कर भगा ले गया।
परिजनों का आरोप है हाफिज ने युवती के साथ निकाह के लिए रखे पैसे और गहने भी ले गया। दुबग्गा पुलिस आरोपी हाफिज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। काकोरी निवासी एक परिवार का आरोप है कि सीतापुर तंबौर लहरपुर निवासी हाफिज मोहम्मद रिजवान उनके घर की बेटी को निकाह का झांसा देकर ले गया। आरोपी मोहल्ले की मस्जिद के पेश इमाम था। वह नमाज पढ़ाने के साथ मोहल्ले के बच्चों को दीनी तालीम भी देता था।बच्चों के साथ उनकी 18 साल की बेटी भी जाती थी। इस दौरान उसने उसको अपनी बातों में फंसा लिया। उसके बाद निकाह के एक दिन पहले 23 मार्च को सुबह 11 बजे लेकर भाग गया। भगाने में हाफिज के पिता जमालुद्दीन, मामा सिराजुद्दीन और नौशाद ने मदद की
परिजनों का आरोप है कि हाफिज के साथ जाने से पहले युवती घर में रखे तीन लाख रुपए नकद और ढाई लाख के सोने-चांदी के जेवर भी साथ ले गए। युवती का 23 अप्रैल को माल निवासी युवक से निकाह होना था। युवती सात भाइयों में सबसे छोटी थी। दुबग्गा पुलिस के मुताबिक परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साक्ष्यों और युवती के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
