Taja Report

अमन से हुई ईद की नमाज, गले मिलकर दी मुबारकबाद

मुजफ्फरनगर। नगर समेत जिले में ईद की नमाज़ अमन के साथ पढी गई। इस दौरान मुल्क और कौम की खुशहाली की दुआ की गई। सांसद हरेंद्र मलिक व सपा नेता राकेश शर्मा ने ईदगाह पर शहर काजी तनवीर आलम, मुफ्ती जुल्फिकार व गोहर सिद्दीकी आदि को मुबारक बाद दी।लाधिकारी उमेश मिश्रा व एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा ईद पर्व के दृष्टिगत जनपद में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व स्थानीय लोगों को ईद की शुभकामनाएं दीं। एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने पुलिस बल के साथ निरंतर जनपद में भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिसके परिणामस्वरुप ईद की नमाज को जनपद में शांतिपूर्ण वातावरण में तथा सकुशल सम्पन्न कराया गया। अधिकारीगण द्वारा धार्मिक स्थल/ईदगाह का निरीक्षण करते हुए धर्मगुरुओं एवं स्थानीय लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी गयी तथा आपसी सौहार्द को बनाये रखने की अपील की गयी। इस दौरान धर्मगुरुओं द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बुके देकर सम्मानित किया गया । इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिस बल को सतर्क दृष्टि रखते हुए डियूटी करने, साम्प्रादायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु निर्देशित किया जा रहा है साथ ही स्थानीय लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्ट न शेयर करने तथा आपसी सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है एवं ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यानारायण प्रजापत सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *