कैराना । युवा सांसद इकरा हसन ने सड़क पर नमाज पढ़ने को लेकर कहा कि इस देश में नमाज होती आई है और होती रहेगी। हर मजहब का सड़क पर होता है, हमारा दस मिनट के लिए हो जाएगा तो क्या दिक्कत है। इस पर सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना चाहिए।
आगामी ईद पर नमाज को लेकर कैराना लोकसभा की सांसद इकरा चौधरी ने कहा कि इस देश में नमाज होती आई है और होती रहेगी, इसे कोई रोक नहीं पायेगा। क्योंकि किसी को अधिकार नहीं है कि नमाज के नाम पर किसी का पासपोर्ट कपाउंड कर सकें। सांसद दिल्ली में संसद के बाहर मीडिया से बात कर रही थी। कहा कि नमाज इस देश में होती आई है और होती रहेगी। इसे कोई भी रोक नहीं सकता। हर मजहब का व्यक्ति सड़क पर उतरता है और 10 मिनट की नमाज में किसी को सिक्योरिटी कंसर्ट नहीं होती है तो 10 मिनट के लिए नमाज कराई जाए। मुझे लगता है इसमें सुप्रीम कोर्ट को सज्ञान लेकर चीजें स्पष्ट करनी चाहिए। ये हमारा भी मुल्क है। लगातार जिस तरीके से यहां पर हमारे त्योहार मनाते आये हैं। इसे रोका जायेगा तो सभी को दुख होगा। इसी दुख में लोग कई बातें कह देते, लेकिन न हम डरेंगे न हम डराएंगे। नमाज भी होगी, त्योहार भी मनाएंगे कोई इसे रोक नहीं सकता।
