मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा बामनहेडी पुल के पास दौराने पुलिस मुठभेड 3 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया (पुलिस मुठभेड में 1 अभियुक्त घायल)। अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र मय कारतूस व 6 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पातल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कोतवाली नगर पुलिस बामनहेडी पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी चेकिंग के दौरान 02 मोटरसाइकिल पर सवार 03 अज्ञात संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई देने पर उन्हे चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवारों द्वारा मोटरसाइकिल को न रोकते हुए व पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से बाल-बाल बची तथा भाग रहे बदमाशों का पीछा किया गया। अधिक गति व रेत होने के कारण बदमाशों की मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गयी। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमपर्ण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा स्वंय को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त घायल हो गया तथा अन्य 02 अभियुक्तगण को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 02 मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र मय कारतूस बरामद किये गये तथा निशादेही से पास ही के जंगल में छिपायी गयी 04 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण द्वारा दौराने पूछताछ बताया कि जो मोटरसाईकिल हमसे बरामद हुई है इनमे से एक मोटरसाईकिल हम लोगो ने पिछले साल दिसम्बर के महीने मे जिला अस्पताल, मुजफ्फरनगर से चोरी की थी और एक मोटरसाईकिल हमने पिछले सप्ताह भी जिला अस्पताल से ही चोरी की थी।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः-*
*1.* इनाम पुत्र इमाम निवासी मौहल्ला पठानपुरा थाना देवबंद जिला सहारनपुर हाल निवासी ग्राम जड़ौदा थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर (पुलिस मुठभेड मे घायल)
*2.* संजय पुत्र इन्द्रपाल सिंह निवासी आर्य बाजार तोपखाना मेरठ कैंट थाना लालकुर्ती, जनपद मेरठ।
*3.* अंकित कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी लच्छेडा थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी का विवरण-*
*1.* एक मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर UP 11 AW 1148 (मु0अ0सं0 481/24 धारा 303 (2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर से सम्बन्धित)।
*2.* एक मोटरसाईकिल सुपर स्पलेण्डर UK 08 AP 9018 (मु0अ0सं0 88/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर से सम्बन्धित)।
*3.* तीन अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 03 अदद जिन्दा कारतूस व 03 खोखा कारतूस।
*4.* एक यामाहा आर15 मोटरसाइकिल DL 13 SN 3092 (सम्बन्धित ई – FIR 37368/16 E थाना एमवी थेफ्ट दिल्ली)।
*5.* दो मोटरसाईकिल स्पलेण्डर बिना नम्बर
*6.* एक मोटरसाईकिल सीडी डिलक्स बिना नम्बर
