मेरठ। उत्तर प्रदेश में रमजान के आखिरी जुमे यानी अलविदा की नमाज और ईद-उल-फितर पर नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस बार सड़क पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर कोई सड़क पर नमाज अदा करता पाया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और पासपोर्ट व लाइसेंस निरस्त करने की सिफारिश की जाएगी।
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा कि ईद पर सभी धर्मगुरुओं और इमामों से अपील की गई है कि लोग मस्जिदों या ईदगाहों में ही नमाज अदा करें. उन्होंने कहा कि अगर कोई सड़क पर नमाज पढ़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पिछले वर्ष भी कुछ लोगों ने सड़क पर नमाज अदा की थी, जिसके चलते 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था और 80 से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया था. इस बार भी पुलिस ऐसे लोगों पर निगरानी रख रही है।
