मुजफ्फरनगर। श्रद्धांजलि सभा स्वर्गीय गिरवर सिंह गुप्त (संरक्षक वैश्य सभा) की श्री कदीम अग्रवाल सभा अबू पूरा द्वारा आयोजित की गई जिसमें उपस्थित सभी वैश्य बंधुओ ने अपने-अपने शब्दों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की स्वर्गीय श्री गिरवर सिंह गुप्त समाज की एक वैश्य लोह पुरुष के रूप में थे अशोक कंसल पूर्व विधायक ने कहा की गिरवर सिंह जी ने ही समाज को बताया कि हम अग्रसेन जी के वंशज हैं उन्होंने अलग-अलग प्रदेशों में जाकर मुजफ्फरनगर वैश्य सभा का प्रतिनिधित्व किया। सभा अध्यक्ष सौरभ स्वरूप बंसल ने कहा उन्होंने गांव-गांव गली गली जाकर बहुत लंबे समय तक वैश्य समाज को जोड़ने का काम किया और योगेश भगत ने कहा हमारे जनपद में महाराजा अग्रसेन जी की सर्वप्रथम जयंती निकालने का श्रेय उन्हीं को जाता है सभा के अंत में पूर्व सभा अध्यक्ष श्रीमोहन तायल ने कहा की सभी गिरवर सिंह गुप्त जी के बताए हुए मार्ग पर चलकर निस्वार्थ भाव से समाज का कार्य करें तभी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी अंत में उपस्थित सभी अग्र बंधुओ ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की इसमें निम्न वैश्य बंधु उपस्थित थे
कृष्ण गोपाल मित्तल
शंकर स्वरूप बंसल
अनुज स्वरूप बंसल
मयंक बंसल दिनेश बंसल सुनील तायल
जनार्दन स्वरूप अमित कुमार बॉबी पूर्व सभासदनरेश गर्ग रठेडी अनिल बंसल परीक्षित कुमार शरद गुप्ता आदि ने श्रद्धांजलि दी
