मुजफ्फरनगर। खतौली में सराफ तीन लाख की ज्वैलरी भरे थैले को ई रिक्शा में भूलकर छोड गया। सुध आई तो उसने पुलिस में शिकायत की। थाना खतौली पुलिस द्वारा व्यापारी के खोये/गुम हुए 2 थैले जिनमें ज्वैलरी का सामान(अनुमानित कीमत 03 लाख रूपये) को खोजकर 48 घण्टे के अन्दर उनके स्वामी को सुपुर्द कर दिया।
24 मार्च को वादी संजय कुमार जैन पुत्र श्री मूल चन्द जैन निवासी मौहल्ला बिद्दीबाडा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पुलिस को मौखिक सूचना दी कि प्रार्थी ई-रिक्शा में बैठकर अपने घर बिद्दाबाडा, खतौली पहुंचा तो ई-रिक्शा में मेरे 02 थैले जिनमें करीब 03 लाख की ज्वैलरी थी, छूट गयी है। उक्त सूचना का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी खतौली द्वारा खोये हुए सामान की तलीशी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की मदद से बरामद कर ज्वैलरी स्वामी को सुपुर्द किया गया।
