गाजियाबाद । टीला मोड़ थाना क्षेत्र में थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी शावेज़ गिरफ्तार कर लिया गया है।
भोपुरा गगन विहार में जागरण के दौरान तंदूर में थूककर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि थूक कर रोटी बनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक युवक तंदूर पर रोटी बनाते समय आटे की लोई पर थूकता नजर आ रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक किस तरीके से थूक रहा है और फिर उसे रोटी को तंदूर में डाल रहा है। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

Author: Taja Report
Post Views: 123