मुजफ्फरनगर। गांधी कालोनी इलाके के एक किशोर को फुसलाकर उसका धर्म परिवर्तन करने का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है।
थाना क्षेत्र नई मण्डी के अन्तर्गत गांधी कालोनी निवासी एक व्यक्ति द्वारा थाना सिविल लाईन पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले इमरान नामक व्यक्ति व उसके साथियों द्वारा उनके नाबालिग पुत्र का अपनी बातों में फंसाकर तथा लालच देकर इस्लाम धर्म में धर्मपरिवर्तन करा दिया गया है। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा 03 अभियुक्तगण को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रकरण के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
