Taja Report

श्री राम कॉलेज में मंत्री सोमेंद्र तोमर का सम्मान

मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के सभागार में उ0प्र0 सरकार के आठ वर्षो के उपलब्धियों के अवसर पर मा0 प्रभारी मंत्री, उ0प्र0 सरकार, मुजफ्फरनगर डा सोमेन्द्र तोमर का अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 सोमेन्द्र तोमर जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथियों के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता अभिषेक चौधरी, अचित मित्तल, डा पुरूषोत्तम गौतम, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज एकीकृत परिसर के निदेशक डा एसएन चौहान, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुूमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या, डा प्रेरणा मित्तल, निदेशक रिर्सच, एसआरजीसी डा आरपी सिंह, डीन प्रबंधन डा सौरभ मित्तल आदि रहे जिनके द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा सोमेन्द्र तोमर, प्रभारी मंत्री उ0प्र0 सरकार ने कहा कि जिस उत्तर प्रदेश को 2017 के पहले तक बीमारू और देश के विकास में बैरियर माना जाता था, वही प्रदेश आठ साल की विकास यात्रा में देश मे हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनकर उभरा है। 2017 के पहले जहां उत्तर प्रदेश को देश का फिसड्डी राज्य समझा जाता था, वहीं 2017 के बाद यह प्रदेश केंद्र सरकार की 45 से अधिक योजनाओं में या तो नम्बर एक है या अग्रणी । आज भी प्रदेश वही है, तंत्र भी वही है। पर, जब 2017 में सत्ता बदली तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में डबल इंजन सरकार आते ही इस राज्य में विकास के सभी बैरियर समाप्त हो गए। पहले यूपी में अन्नदाता किसान आत्महत्या करने को मजबूर था, युवाओं के सामने पहचान का संकट था, गरीब भुखमरी की चपेट में था, बेटियों और व्यापारियों की सुरक्षा पर संकट था। जबकि आज डबल इंजन सरकार की योजनाओं से किसान आत्मनिर्भर है, महिलाएं सशक्त हैं, युवाओं को रोजगार मिल रहा है, गरीब खुशहाल हुआ है। विकास के साथ यूपी की सुरक्षा व्यवस्था देश में नजीर बनी हुई है। उन्हांेने कहा कि यूपी में बदलाव की यह यात्रा आसान नहीं थी। तबकी परिस्थिति बेहद कठिन थी। पहले प्रदेश में दंगे होते थे, हर जिले में एक माफिया का राज चलता था, जमीन पर कब्जा, अवैध खनन, पशु तस्करी, बेटी एवं व्यापारी पर खतरा जैसी परिस्थितियां थी। 2017 में आई सरकार ने माफिया को समाप्त किया। आज सरकार ने गरीबी उन्मूलन, रोजगार आदि भारी भरकम योजनाओं को धरातल पर उतार करके प्रत्येक क्षेत्र में प्रदेश को अग्रणी बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष के आठ वर्ष पूर्ण हुए हैं। प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। युवा सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण व्यापार सुरक्षा विरासत संरक्षण का कार्य इन आठ वर्षाे में तेजी से बढ़ा है। इन आठ की वर्षाे की तुलना 2017 से पहले 70 वर्ष तक किये गये कार्याे से किया जाये तो यह आठ वर्ष भारी पड़ते हैं।

 

प्रदेश की इस विकास यात्रा में प्रदेश वासियों ने डबल इंजन की सरकार का सदैव साथ दिया है। इसमें प्रधानमंत्री जी का मार्ग दर्शन एवं जनता का अर्शीवाद था। इन कार्याे के परिणामस्वरूप जो यूपी पहले देश का बीमारू राज्य था, आज वह देश का ग्रोथ इंजन बन गया है। जो यूपी पहले देश के विकास का बैरियर माना जाता था वह आज विकास का ब्रेक थ्रू बना है। यह उपलब्धि प्रदेश ने अपनी युवा शक्ति, श्रमिक शक्ति एवं किसानों के कठिन परिश्रम के बल पर प्राप्त किया है। इसने प्रदेश को देश में नम्बर दो की अर्थव्यवस्था बनाने में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में जहां एक जिला-एक माफिया का बोलबाला था वहीं उनकी सरकार ने एक जिला-एक उत्पाद (ओडीओपी) और एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज जैसी योजनाओं से प्रदेश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाया। इन योजनाओं से प्रदेश में व्यापक परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि 2017 के पूर्व प्रदेश में जहां निवेश नहीं आता था, वहीं अब यह निवेश के लिहाज से देश का सर्वाेत्तम गंतव्य बन गया है। यहां का पर्यटन क्षेत्र देश का सबसे अच्छा टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गया है। सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में अच्छी सड़कें ही नहीं थीं। आज यूपी देश में सबसे अधिक एक्सप्रेसवे, सबसे बेहतरीन रेल और एयर कनेक्टिविटी वाला, सबसे ज्यादा मेट्रो वाला राज्य बन गया है। आज उत्तर प्रदेश खाद्यान्न उत्पादन, आलू उत्पादन, गन्ना और एथेनाल उत्पादन में नम्बर वन हैै।

इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष डा एससी कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज ने मुख्य अतिथि डा सोमेन्द्र तोमर का अभिन्नद एवं प्रशंसा करते हुये कहा कि डा सोमेन्द्र तोमर अपने छात्र जीवन में एक अच्छे छात्र होने के साथ- साथ एक अच्छे छात्र नेता भी थे। उन्होने कहा कि छात्र नेता से मंत्री बनने तक का सफर बहुत ही चुनौती पूर्ण रहा है जिसमे उन्होने अपनी हर चुनौती को स्वीकार करते हुये जनता के सेवक बनकर सबका साथ सबका विकास निति पर कार्य करते हुये विकास के साथ- साथ प्रदेश को उन्नति के शिखर पर ले जाने हेतु प्रयासरत है।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डा एससी कुलश्रेष्ठ, चेयरमैन श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज का अभिनन्दन करते हुये कहा कि चेयरमैन सर के सानिध्य में हमें हमारे प्रदेश के ऐसे जुझारू युवा नेता से रूबरू होने का अवसर मिला। इसके लिये मै श्रीराम परिवार की ओर से सभी को धन्यवाद ज्ञापित करता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा सोमेन्द्र तोमर को संस्थान के संस्थापक चेयरमैन डा एससी कुलश्रेष्ठ के कर कमलो द्वारा प्रतीक चिन्हन भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, डीन, कम्प्यूटर ,एप्लीकेशन, निशांत कुमार राठी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग की विभागाध्यक्षा नीतू सिंह, डीन एकेडमिक डा सौरभ मित्तल, पत्रारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, बीबीए विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा अशफाक अली, बेसिक साइंस की विभागाध्यक्षा डा पूजा तोमर, गृह विज्ञान विभाग की डीन श्वेता राठी, बायोसाइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डा विपिन कुमार सैनी एवं श्रीराम कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाऐं उपस्थित रही।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *