मुजफ्फरनगर । नई मंडी गौशाला मुजफ्फरनगर में रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी द्वारा एक गौ सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया और सभी एनिस् एवं रोटेरियन साथियों द्वारा गौ सेवा करके पुण्य लाभ कमाया। जिसमें समस्त गाय माता/ एवं नंदी महाराज को “हरे चारे के साथ-साथ चोकर एवं गुड़” ग्रहण कराया गया। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट *चेयरमैन रो. प्रदीप मंगल जी एवं रो. अमित गर्ग जी* ने आज के आयोजन को बहुत अधिक परिश्रम करके सफल बनाया।
आज के इस कार्यक्रम सफल बनाने में RAG रो. नीरज बंसल जी, रो. अजय कुमार गर्ग, रो. मनीष कुमार सिंघल, रो. नीरज अग्रवाल, रो. नवीन सिंघल, रो. संदीप गर्ग, रो.अमित सिंघल, रो. प्रदीप मंगल, रो.अमित गर्ग, रो.अविरल मित्तल, रो.अमित सिंघल जी और एनिस् श्रीमती रितु मित्तल, श्रीमती निशा गर्ग एवं श्रीमती नीलम सिंघल उपस्थित हुए।

Author: Taja Report
Post Views: 246