मुजफ्फरनगर। श्री खाटू श्याम सेवा प्रचार समिति के अध्यक्ष विशाल गोयल द्वारा 24 मार्च, 2025 दिन सोमवार को होने वाले श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के भव्य कार्यक्रम ‘श्री श्याम अखाड़ा एवं फाल्गुन महोत्सव की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। विशाल गोयल जी ने बताया कि बाबा का गुणगान विजय जी महाराज (पंजाब) एवं गौरव पारिख (कोलकाता) व मयूर रस्तौगी (दिल्ली) द्वारा किया जायेगा। हमारे प्रेरणास्रोत सुरेश गुप्ता (पहाड़गंज) वालों का विशेष सानिध्य एवं आर्शीवाद भक्तों को प्राप्त होगा।
समिति के सचिव विकास गोयल ने बताया कि श्री श्याम कीर्तन का आयोजन श्रीरामलीला भवन, नई मण्डी, निकट कोतवाली. मुजफ्फरनगर में होगा, जहां पर बाबा का दिव्य व भव्य दरबार लगाया जायेगा। यह कार्यक्रम भक्ति वन्दना के यू-ट्यूब चैनल व खाटू श्याम समिति के फेसबुक पेज पर भी लाईव होगा। समिति के कोषाध्यक्ष पुनीत गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वयं श्याम प्रभु (खाटू वाले) स्वयं रहेगें और श्री श्याम प्रभु का भव्य दरबार, छप्पन भोग, पुष्प वर्षा व श्याम बाबा का श्रृंगार कलकत्ता के फूलों द्वारा किया जायेगा, जो कि अद्वितीय एवं दर्शनीय होगा। सहसचिव समिति के सलेाध्यक्ष तुषार गुप्ता ने बताया कि कीर्तन में आये हुए भक्तजनों के लिए श्याम रसोई में भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है। समिति के प्रचार मंत्री हिमांशु गोयल ने बताया कि मीडिया के माध्यम से सभी भक्तजनों व नगरवासियों से आग्रह किया है कि आप सभी भक्तजन 24 मार्च 2025 को श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव में समय से पहुँचकर श्याम बाबा का आर्शीवाद प्राप्त करें व धर्मलाभ उठायें।
इस बैठक में समिति के सदस्य व पदाधिकारी विशाल गोयल, विकास गोयल, पुनीत गोयल, तुषार गुप्ता, हिमांशु गोयल, वैभवजैन, अर्पित बंसल, अनुरूप सिंघल पवन अग्रवाल, विनित अग्रवाल, विनय बिंदल, नीरज चौधरी शुभम सिंघल, केशव जैन, हर्षित सिंघल, सुमित गुप्ता, दिव्यांश आदि काफी संख्या में श्याम प्रेमी उपस्थित रहे। धरा, साधक गोयल, उमंग वशिष्ठ पंर्शित बसल, राधव महेश्वरी, परमित चौधरी (विशाल गोयल) अनुपम जैन (बब्लू) कार्तिक जैन आदि मौजूद रहे।
