- जाम को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों को दिए सख्त निर्देश
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने सख्त कदम उठाने की शुरुआत कर दी है। खास तौर पर ई-रिक्शाओं की बेलगाम दौड़ पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने नई रणनीति अपनाई है। शहर को जाम के झंझट से निजात दिलाने की इस पहल के तहत शिव चौक जैसे व्यस्त इलाकों में ई-रिक्शाओं की आवाजाही पर कड़ा प्रतिबंध लगाया गया है।
शहर की हृदयस्थली कहे जाने वाले शिव चौक और इसके चारों ओर के रास्तों पर अब ई-रिक्शाओं का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है। यातायात पुलिस ने इन इलाकों को “नो-एंट्री जोन“ घोषित करते हुए साफ संदेश दिया है कि नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। टीएस हरजीत सिंह ने बताया कि नावल्टी चौराहे से शिव चौक और आगे मीनाक्षी चौक तक, साथ ही झांसी की रानी से शिव चौक और भगत सिंह रोड तक ई-रिक्शाओं के संचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है।
यातायात पुलिस ने इस अभियान को सख्ती से लागू करने के लिए कमर कस ली है। नो-एंट्री जोन में घुसने वाली ई-रिक्शाओं पर कार्रवाई का चाबुक चलना तय है। अब तक पुलिस ने शिव चौक और आसपास के इलाकों में नियमों का उल्लंघन करने वाले 200 से 250 ई-रिक्शाओं का चालान काटा है। शिव चौक पर पहुंचने वाली ई-रिक्शाओं के खिलाफ धड़ाधड़ कार्रवाई जारी है, जिससे चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। यहां से पकड़कर ई-रिक्शाओं को नुमाइश मैदान के पास स्थित राइफल क्लब परिसर में खड़ी की जा रही है।
