मुज़फ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुज़फ्फरनगर चैप्टर के प्रतिनिधिमंडल ने प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित औद्योगिक विकास एवं व्यापार विस्तार एक्सपो में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन में विभिन्न उद्योगपतियों, निवेशकों और सरकारी अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कराई।
आईआईए चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत्व में एक उद्योगिक टूर भारत बिल्ड एक्सपो 2025 प्रगति मैदान नई दिल्ली में गया। टूर में चलने से पूर्व सभी का तिलक और पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस टूर में पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर, जॉइंट सेक्रेटरी अमन गुप्ता, राहुल मित्तल, पीआरओ राजशाह ने सभी टूर से पूर्व पटका पहनाकर तलक लगाकर सभी का अभिनन्दन किया।
इस दौरान, यात्रा को यादगार बनाने के लिए अंताक्षरी, गीत-संगीत और हास्य-व्यंग्य का बस में आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बचपन की यादें ताजा कीं और सफर को यादगार बनाया। राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने एक्सपो में उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उद्योगों के विकास को प्राथमिकता दे रही है। एमएसमइ और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रही है, जिससे व्यापारियों और उद्योगपतियों को अधिक अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर चैप्टर के प्रतिनिधियों ने हाल नंबर 6 में स्थानीय उद्योगों के स्टॉल का अवलोकन किया और वहां मौजूद उद्यमियों को सम्मानित किया। इस एक्सपो में स्टार्टअप्स, MSME, डिजिटल परिवर्तन, निर्यात व्यापार, ऑटोमेशन और ग्रीन मैन्युफैक्चरिंग जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरे में प्रमुख रूप से आई आई ए चेयरमैन पवन कुमार गोयल, पूर्व चेयरमैन विपुल भटनागर, मनोज अरोरा, नवीन अग्रवाल, शरद जैन, जॉइंट सेक्रेटरी अमन गुप्ता, राहुल मित्तल, पीआरओ राज शाह, अरविंद मित्तल, अनमोल अग्रवाल, समर्थ जैन, राजेश गोयल, कपिल मित्तल, प्रेरक जैन, प्रीतुल जैन, सीए पवन गोयल, सीए अतुल अग्रवाल, मनोज गर्ग, राकेश जैन, मुदित जैन, मनोज गुप्ता, आरके सैनी, मनीष जैन, नमन जैन, मोहित गर्ग, अमित सिंघल, हिमांशु गर्ग, तुषार गुप्ता एडवोकेट, अक्षत जिंदल, सूरज तनेजा, अनमोल तनेजा, सौरभ मित्तल, गिरीश अरोरा, जेके मित्तल, अर्पित गोयल, अनमोल गर्ग, अपूर्व गर्ग, विवेक कुमार आदि द्वारा भ्रमण किया गया।
