Taja Report

आईआईए मुज़फ्फरनगर चैप्टर द्वारा निवेश पर विशेष बैठक का आयोजन

मुज़फ्फरनगर! इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुज़फ्फरनगर चैप्टर द्वारा एक महत्वपूर्ण जनरल मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य विषय “अपने धन को कैसे और कहाँ निवेश करें, जिससे अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो” था। बैठक में मुख्य वक्ता अशोक भारद्वाज, सौरभ चड्ढा, और राजीव मेहता ने निवेश के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी साझा की।

आरपीएस ग्रुप के चैनल पार्टनर अशोक भारद्वाज ने रियल एस्टेट निवेश के बारे में बताया कि न्यू गोवा जैसे प्रोजेक्ट में निवेश करने से दीर्घकालिक और स्थिर लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सौरभ चड्ढा ने उद्यमियों को आधुनिक निवेश योजनाओं, सुरक्षित निवेश रणनीतियों और रियल एस्टेट सेक्टर में अवसरों के बारे में जागरूक किया।

म्यूचुअल फंड विशेषज्ञ राजीव मेहता ने बताया कि किस प्रकार म्यूचुअल फंड में निवेश कर उद्यमी अपने धन को सुरक्षित रखते हुए उच्च लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बाजार में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के म्यूचुअल फंड्स और उनके फायदों के बारे में विस्तार से चर्चा की ओर सभी के प्रश्नों का उतर दिया! चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष अनुज स्वरुप बंसल, प्रमुख उधमी अभिषेक अग्रवाल यंग टीम लीडर अमन गुप्ता ओर राहुल मित्तल का सम्मान आरपीएस ग्रुप के द्वारा किया गया!

पूर्व चेयरमैन नवीन अग्रवाल, विपुल भटनागर, नवीन जैन, वाइस चेयरमैन मनीष भाटिया, सुशील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल ने सौरभ चड्ढा, अशोक भारद्वाज और राजीव मेहता को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन आईआईए के ज्वाइंट सेक्रेटरी अमन गुप्ता और राहुल मित्तल ने संयुक्त रूप से करते हुये उपस्थित सभी उद्यमियों और अतिथियों का स्वागत किया।

इस बैठक में पूर्व चेयरमैन नीरज केडिया, नवीन जैन, नवीन अग्रवाल, मनोज अरोरा, शरद जैन, वाइस चेयरमैन मनीष भाटिया, अमित गर्ग, सुशील अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनुज स्वरूप बंसल, जॉइंट सेक्रेटरी अमन गुप्ता, राहुल मित्तल, पीआरओ समर्थ जैन, राज शाह, अभिषेक अग्रवाल, शिशिर संगल, राजेश गोयल, संजीव मित्तल, शमित अग्रवाल, अरविंद मित्तल, मनीष जैन, रविंद्र कुमार जैन, डॉ. यशपाल सिंह, सुरेंद्र अग्रवाल, मुकुल गोयल, अजय अरोरा, सीए राजीव सिंघल, सी ए राकेश ढींगरा, राकेश जैन, अरविंद गुप्ता, अनिल त्यागी, धनंजय त्यागी, प्रवीण गोयल, सीए अंकित मित्तल, नवनीत गोयल एडवोकेट, तुषार गुप्ता एडवोकेट, सीए राधेश्याम गर्ग, सीए संजय बंसल, सीए पवन गोयल, मुकुल गोयल, सीए प्रगति कुमार, गिरीश अरोरा, पंकज मित्तल, अमित संगल, प्रणव गोयल, राहुल अग्रवाल, सीए संजय जैन, राहुल सिंघल, एफ.सी. मोगा, शोभित गर्ग, मोहित गर्ग, विपिन जिंदल, हिमांशु गर्ग, सौरभ मित्तल, जेके मित्तल, नितिन सिंगला, अनुराग अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, मनोज गर्ग, विनय गुप्ता, विजय कपूर, राहुल अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, वंश कपूर, राजकुमार कपूर, प्रमोद कुमार, अमरीश कुमार, सचिन शर्मा, मोहित गर्ग, पराग जैन, प्रशांत गुप्ता, अमित कुमार, शिवम नारंग, अमित गोयल, राहुल गुप्ता, राहुल गोयल सहित भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

 

आईआईए, मुज़फ्फरनगर चैप्टर द्वारा आयोजित इस बैठक को व्यापारिक समुदाय से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हुई, और सदस्यों ने भविष्य में भी इस प्रकार के उपयोगी सत्रों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *