मुजफ्फरनगर । लखनऊ से जानकारी देते हुए नगर विधायक और प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि वे कल प्रात: 9 बजे पालिका अध्यक्ष, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ नगर का भ्रमण करेंगे और जनहित के मुद्दों का संज्ञान लेंगे।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि विभिन्न विभागों की प्रस्तावित कार्ययोजना का स्थलीय निरीक्षण करने और आगामी कार्यों को मूर्त रूप देकर नगर के चहुंमुखी विकास का खाका खींचने के लिए शहर के मुख्य क्षेत्रों का दौरा किया जाएगा। इनमें विश्वकर्मा चौक से जानसठ बस अड्डे व नई मंडी ओवरब्रिज की ओर, अंसारी रोड, अहिल्याबाई चौक, झाँसी रानी चौक, लद्दावाला-रामलीला टीला रोड (नाले की जल निकासी), रूड़की रोड, मेरठ रोड आदि क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे।
मंत्री कपिल देव ने कहा कि पीडब्ल्यूडी, जल निगम, विद्युत विभाग, डूडा, नगर पालिका, विकास प्राधिकरण और 15वें वित्त के अंतर्गत यहां सड़क निर्माण, जल निकासी, पथ प्रकाश, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट वेंडिंग जोन, सौन्दर्यीकरण आदि समस्याओं का मौके पर निरीक्षण कर समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण कविता मीना, अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता जल निगम, लोक निर्माण विभाग आदि अधिकारियों के साथ निरीक्षण करेंगे।
जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के उद्देश्य से यह भ्रमण कार्यक्रम रखा गया है। मंत्री कपिल देव ने कहा कि वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध है।
