नागपुर। पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंघल ने बातचीत में कहा कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. पथराव हुआ है क्योंकि यहां पर कुछ कंस्ट्रक्शन का काम चालू था. हिंसा कैसे हुई इसकी हम जांच कर रहे हैं. कुछ लोगों को चोटे आई हैं. विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि नागपुर के महाल क्षेत्र में औरंगजेबी मानसिकता के जिहादी उत्पातियों ने आज अभी कुछ समय पूर्व ही सुनियोजित षडयंत्र के तहत बड़ी तोड़फोड़, आगजनी और हिंसा की गई है. रोजे के दौरान भी जिहादियों ने मस्जिद से निकलकर हिंदू घरों, दुकानों व वाहनों के साथ पुलिस कर्मियों तक को नहीं छोड़ा. घटना बेहद दर्दनाक व निंदनीय है. समुचित कार्यवाही जरूरी है.नागपुर में हुए बवाल पर शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटील ने कहा कि नागपुर शांतिप्रिय शहर है. जो हुआ है उसे रोकने की आवश्यकता है. ये शहर देवेंद्र फडणवीस की विधानसभा है. नितिन गडकरी भी यही से आते हैं. सारे लोगों को मिलकर शांति की कोशिश करनी चाहिए. कभी ऐसी घटना यहां पर हुई नहीं थी.पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. भीड़ ने दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया. पुलिस एहतियात के तौर पर कुछ लोगों को पकड़ भी रही है. पुलिस शांति को स्थापित करने की कोशिश में लगी है. नागपुर के महाल में तनाव के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शांति की अपील की है. यहां पत्थरबाजी की गई और आगजनी की भी घटनाएं सामने आई हैं. हालात बेकाबू हो गए. पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. इससे पहले दिन में हिंदूवादी संगठनों में औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. शाम होते होते नागपुर में माहौल खराब हो गया.
