लखीमपुर। थानाध्यक्ष पसगवां ने खुद कूद कर झाल में फंसे नवयुवकों की जान बचाई। एक की डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव खरगापुर अजीतपुर झाल मे 6 नवयुवक नहाने गये। उनके डूबने की जानकारी पसगवां थानाध्यक्ष रवींद्र सोनकर को हुई तो वे तत्काल हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे। कोई गोताखोर न होने पर खुद झाल मे कूद गये। उन्होंने 5 बालकों की जान बचाई। एक नवयुवक धमेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गयी,जिसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु लखीमपुर भेजा जा गया। थानाध्यक्ष के इस साहसी कार्य की हर तरफ तारीफ और चर्चा हो रही है।

Author: Taja Report
Post Views: 26