लखनऊ। होली के दिन यूपी के अवध क्षेत्र के 12 जिलों में कई दुघर्टनाएं हुईं, इन दुघर्टनाओं में पचास से अधिक लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मौतें सीतापुर, बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या और भदोही जिले में हुईं। अयोध्या में एक एसयूवी ने चार लोगों को एक साथ रौंद दिया। गुस्साए लोगों ने एसयूवी में आग लगा दी, सड़क दुर्घटनाओं के अलावा कुछ घटनाएं डूबने की भी हुईं। लखनऊ जिले में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में घायल होकर 135 लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे, इसमें 35 लोग अति गंभीर हालत में पहुंचे, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई। अयोध्या जिले की दुर्घटनाओं में आठ की मौत, 40 से अधिक घायल हुए हैं, जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में होली को कई दुर्घटनाएं हुईं। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज, दर्शन नगर में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है।

Author: Taja Report
Post Views: 100