Taja Report

मुजफ्फरनगर भोपा रोड रेल पुल से कूदा युवक चलती ट्रेन से टकराया

मुजफ्फरनगर। भोपा रेलवे आॅवर ब्रिज पर रविवार को एक अज्ञात युवक ने पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान नीचे से गुजर रही ट्रेन से टकरा गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण युवक बोल नहीं पा रहा। ऐसे में उसकी पहचान भी नहीं हो पाई।

पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह करीब आठ बजे भोपा रेलवे पुल ब्रिज के बीच में एक युवक संदिग्ध रूप से खड़ा था। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे देखा, लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, ट्रेन का हॉर्न बजते ही युवक अचानक हरकत में आ गया। वह तेजी से पुल की रेलिंग पर चढ़ा और नीचे कूद गया। इसी दौरान नीचे से गुजर रही एक ट्रेन से वह जोरदार तरीके से टकरा गया और रेलवे लाइन के किनारे गिर गया। इस भयावह दृश्य को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई।

अस्पताल में कराया भर्ती

सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, युवक के सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते वह कुछ बोलने या अपनी पहचान बताने की स्थिति में नहीं है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने युवक की तलाशी ली, लेकिन उसके पास से पहचान का कोई दस्तावेज या आधार नहीं मिला।

युवक की पहचान नहीं हो सकी

पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि युवक ने यह खतरनाक कदम क्यों उठाया। फिलहाल युवक की पहचान और उसके इस कदम की वजह का पता लगाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि युवक के होश में आने के बाद ही इस घटना के पीछे की असल वजह सामने आ सकेगी। तब तक पुलिस अपने स्तर पर युवक की पहचान और उसके परिवार का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *