https://www.facebook.com/share/r/1A8ZrobCnx/
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में होली की धूम के बीच यूपी के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी जमकर थिरके। रंगों के महापर्व पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने होली सहित जुम्मे की नमाज व ईद की शहर एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मंत्री अनिल कुमार ने भी जमकर होली खेली।
इस अवसर पर राहुल गोयल वरिष्ठ भाजपा व व्यापारी नेता, नमन गोयल के. संसद, शलभ गुप्ता, अनिल नामदेव अध्यक्ष एसडी कॉलेज मार्केट, सुशील पाल आदि मौजूद रहे। संघ कार्यकाल में होली उत्सव बनाते भूपेंद्र जी भाई साहब विभाग प्रचारक, नरपेंद्र जी भाईसाहब जिला प्रचारक व नगर प्रचारक जी, गौरव जी राहुल जी, आशीष जी ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Author: Taja Report
Post Views: 262