मुज़फ्फरनगर । होली खेलकर लौटते समय अन्यत्रित होकर कार पेड़ से टकराने के बाद कार मे तेज आग लगने से दो व्यक्तियों की जल कर दर्दनाक मौत हो गयी। राहगीरो द्वारा एक व्यक्ति की जान बचाई गयी। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। तथा पुलिस ने पंचनामा कर दोनों शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के भोकरहेड़ी –बसेड़ा मार्ग का है जहां शुक्रवार दोपहर हुए हादसे से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सीकरी निवासी 35 वर्षीय राजीव उर्फ़ राजू पुत्र मेवाराम व 36 वर्षीय मैनपाल पुत्र बृजपाल तथा संजीत पुत्र सतपाल होली मिलन के लिए निकटव्रती गांव बहुपुरा गये थे जहां वह दोस्त संग होली मनाकर वेगन आर कार द्वारा वापस लौट रहे थे की भोकरहेड़ी कस्बे के पास बसेड़ा मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई ओर आग का गोला बन गयी राजीव उर्फ़ राजू व मेनपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि संजीव को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल भेजा गया। मृतक राजीव के परिवार मे पत्नी सरिता के अलावा माता सावत्री तीन बच्चे प्रिंस, प्रियल व चार माह की अवनि हैं तथा मृतक मेनपाल के परिवार मे माता राजबीरी पत्नी गीता बच्चे गिन्नी व पुत्र अंशु हैं।वेगन आर कार मृतक राजू की बताई गयी है
सी ओ अपराध एस पी उपाध्याय ने बताया की वेगन आर मे सी एन जी सिलेंडर लगा हुआ था। हादसे मे दो व्यक्तियों की मौत हुई है एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
