Taja Report

कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच होली पर्व व जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न

मुजफ्फरनगर। कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच होली पर्व व रमजान माह में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गई। कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु एसएसपी अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण द्वारा भृमणशील रहते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल द्वारा होली पर्व व रमजान माह में जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु थानाक्षेत्र शाहपुर में भृमणशील रहते हुए होली व जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये बनाये गये ड्यूटी प्वाईन्टो को चेक किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा पुलिसबल को क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए निरन्तर भ्रमणशील रहने, बाजारों व भीड-भाड वाले स्थानों पर नियमित गस्त करने, संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करने, जनपद में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/हुडदंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *