मुजफ्फरनगर। नगर में स्कूली छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट का एक लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें छात्रों को एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। घटना सिविल लाइन क्षेत्र के महावीर चौक के पास स्थित जीआईसी मैदान की बताई जा रही है।
इंटरमीडिएट का पेपर समाप्त होने के बाद छात्र जीआईसी मैदान में एकत्र हुए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर छात्रों के दो गुटों में कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छात्र होली खेल रहे थे, तभी अचानक मारपीट शुरू हो गई। बुधवार शाम को सामने आए इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है, जिसमें छात्रों को लात-घूंसों एक-दूसरे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। तिरंगा झंडे के पास हो रही इस मारपीट ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया और मौके पर भीड़ जुट गई। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस अब जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले बच्चों की पहचान करने में जुटी है।
