उन्नाव । दरोगा जी की करतूत की वजह से एक बार वर्दी फिर शर्मसार हो गई। रिश्वतखोर दरोगा जी का गिरेबान, एंटी करप्शन के हाथ आने के बाद उन्हें दबोच लिया गया।
पुरवा कोतवाली में तैनात दरोगा राजेन्द्र सरोज एक्सीडेंट मामले में पीड़ित वादी के पक्ष में विवेचना करने के लिए 50 हजार रिश्वत मांग रहे थे…एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पकड़ और गले में बाहें डाल टांग लिया। कुछ दिन पूर्व ही दीवान से प्रमोशन हो दरोगा बने थे राजेंद्र।

Author: Taja Report
Post Views: 224