मुजफ्फरनगर। जी.डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में होली महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं ऑर्गेनिक माध्यम से मनाया गया। इस त्योहार के सांस्कृतिक महत्व को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में छात्रों के लिए ‘रंगोत्सव’ नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कार्यक्रम में सबसे पहले नन्हें छात्रों को होलीका दहन का महत्व बताया गया तत्पश्चात होलीका दहन संपन्न कराया गया। छात्रों ने श्री कृष्ण एवं राधा जी की प्रतिमा के समक्ष फूलों एवं रंगों की होली खेली। इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधन समिति ने सभी छात्रों एवं अध्यापकों को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने सभी छात्रों को बताया कि हमें होली में रंगों को बहुत ही सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए, साथ ही यह भी बताया कि होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें व्यक्ति के अंदर के अवगुण होलिका की पवित्र अग्नि में जलाकर समाप्त हो जातें हैं। होली पर्व सामाजिक रूप में भी अहम् भूमिका निभाता है। इस दिन सभी लोग आपसी मतभेद भुलाकर एक हो जाते हैं और एक रंग में रंगकर बड़े हर्षोल्लास के साथ अपना पद-प्रतिष्ठा, ज्ञान एवं स्थान सब कुछ भुलाकर, समता का अनुभव करते हैं यही इस त्योहार की प्रमुख विशेषता है।
