मुजफ्फरनगर। बीती रात्रि थाना बुढाना पुलिस की मेरठ करनाल हाईवे से जौला की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुराने बन्द पडे भट्टे के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 अभियुक्त घायल सहित कुल 05 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से 08 चार पहिया वाहन तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्रपाल सिंह ने यह जानकारी दी।
दूसरी ओर रात्रि को थाना छपार पुलिस द्वारा एनएच 58 पर सलार कॉलेज छपार के पास चेकिंग / गस्त की जा रही थी । चेकिंग के दौरान 01 व्यक्तिं संदिग्ध अवस्था में जाता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रुकने के लिए आवाज दी गयी तो नहीं रुका तथा तेज कदमों से चलने लगा । पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति की पीछा किया गया तो वह व्यक्ति पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगा । बदमाश के फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची तथा बदमाश को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी । परन्तु बदमाश पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । थाना छपार पुलिस द्वारा बदमाश की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें वह बदमाश घायल हो गया । घायल / गिरफ्तार अभियुक्त थाना छपार पर पंजीकृत पशु चोरी के 02 अभियोगों तथा विद्युत चोरी के 03 अभियोगो में वांछित चल रहा था । घायल व गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अनीस उर्फ मस्ताना पुत्र रफीक निवासी बडका थाना बडौत, बागपत, हाल पता समरगार्डन, 60 फुटा रोड थाना लिसाडी गेट मेरठ बताया गया है।
*बरामदगीः-*
01 तमंचा मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर ।
