Taja Report

उत्तराखंड पुलिस की 70 गाडियों से दहला बरेली,25 ड्रग्स माफियाओं को किया गिरफ्तार

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उधम सिंह नगर के एसएसपी ने 300 पुलिस कर्मियों के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. पुलिस ने इस ऑपरेशन के दौरान 25 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार कर उत्तराखंड ले गई है. फिलहाल, उत्तराखंड पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और जल्द ही बड़े खुलासे का दावा कर रही है.सर्जिकल स्ट्राइक बरेली जिले के थाना फतेहगंज पश्चिमी के अगरासपुर गांव में हुई. उधम सिंह नगर के एसपी मणिकांत मिश्रा ने सोमवार रात 300 पुलिस कर्मियों के साथ अचानक गांव में धावा बोला. पुलिस ने 25 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार कर उत्तराखंड ले गई. दरअसल, उत्तराखंड में दूसरे प्रदेशों से तस्करी कर लाए गए नशीले पदार्थों को बेचा जा रहा था. पुलिस को सूचना मिली कि बरेली के ड्रग्स माफिया नशीले पदार्थों को उत्तराखंड में बेचते हैं, जिससे युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही थी. इस पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड के डीजीपी ने मोर्चा संभाला और जिम्मेदारी एसपी मणिकांत मिश्रा को दी.मिश्रा ने 300 पुलिस कर्मियों की एक टीम तैयार की और गोपनीय तरीके से ट्रेनिंग दी. बीती रात एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में बरेली के अगरासपुर गांव पहुंचकर पूरे गांव को घेर लिया गया. घरों की तलाशी के बाद 25 ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार कर उत्तराखंड ले जाया गया. इस ऑपरेशन को बेहद गोपनीय रखा गया, जिससे यह पूरी तरह सफल रहा. फिलहाल, पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और जल्द ही बड़े खुलासे का दावा कर रही है.उत्तराखंड पुलिस की बरेली सर्जिकल स्ट्राइक पर एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों ने सर्जिकल स्ट्राइक के पहले या बाद में कोई जानकारी साझा नहीं की. कार्रवाई से स्थानीय पुलिस को अवगत कराना बेहद जरूरी था. उन्होंने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य गांव था. उत्तराखंड के पुलिस अधिकारियों ने सहरी के वक्त रेड की थी और कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती थी. होली के त्यौहार में खलल मच सकता था.

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *