मुजफ्फरनगर। आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल मुजफ्फरनगर ने प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक अशोक कंसल के नेतृत्व में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को होली तथा ईद के अवसर पर साप्ताहिक बंदी में बाज़ार खोलने, व्यापार बंधु की बैठक आयोजित करने, विद्युत् समस्याएं एवम् ई रिक्शा के रूट निर्धारित कराने हेतु एक 7 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया I
डीएम ने दो मांगों पर अमल करने पर सहमति जताई। व्यापार बंधु की बैठक भी शीघ्र होगी और शेष पांच मांगे संबंधित विभाग को भेजी जाएगी I

Author: Taja Report
Post Views: 211