मुजफ्फरनगर। खादरवाला से चार दबंग युवक गिरफ्तार किए गये हैं।
खालापार थाना क्षेत्र के खादरवाला में बाइकों पर उधम मचाते हुए जबरदस्त मारपीट करने वाले और फिर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर अपने कारनामों के बखान करने वालों को खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने सलाखों के पीछे पहुंचाया सोशल मीडिया पर अपने कारनामों के बखान करने वाले मुजम्मिल, मुरसलीन और सलमान हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए आगे से इस तरह की हरकत ना करने की बात भी कर रहे हैं।

Author: Taja Report
Post Views: 209