Taja Report

गुडविल सोसायटी द्वारा आयोजित पुष्प प्रदर्शनी संपन्न

मुजफ्फरनगर। आज स्थानीय एस. डी पब्लिक स्कूल जूनियर विंग निकट रोडवेज परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर द्वारा प्राकृतिक सौंदर्य के संरक्षण में जनमानस के प्रति प्रेम तथा पुष्पों की भांति विश्व धरातल पर सुगंध फैलाने जैसी मानवीय प्रवृत्ति की वृद्धि के उद्देश्य से गत वर्षो से समायोजित पुष्प प्रदर्शनी इस वर्ष भी संपन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने कुशल संचालन सोसायटी के सचिव होती लाल शर्मा कोषाध्यक्ष इंजीनियर राजेंद्र साहनी संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर अशोक जैन ने विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती चंचल सक्सेना एवं डॉ अशोक कुमार का सहयोग सराहनीय रहा।

गुडविल सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर योगेंद्र नारायण राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जहां इस पुष्प प्रदर्शनी समारोह के मुख्य अतिथि रहे। वही गुडविल सोसायटी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर आरके भटनागर उपाध्यक्ष प्रोफेसर के.सी शर्मा आलोक स्वरूप डॉक्टर एस.सी कुलश्रेष्ठ संपादक बुलेटिन अंकुर दुआ एवं पूर्व आईजी विजय गर्ग शामली विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । पुष्प प्रदर्शनी में जिन्होंने सहभागिता की प्रसिद्ध पुष्प वाटिका प्रेमी डॉक्टर सुदेश पवार ने समारोह का निर्णय लेकर कृतार्थ किया नगर के गणमान्य पुष्प प्रेमी और प्रकृति को संरक्षण देने वाले लोग अपने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लेकर उपस्थित रहे। जिन्हें पौधा और प्रकृति संरक्षण के लिए सर्वश्री डॉक्टर एस.सी कुलश्रेष्ठ श्रीमती दीपा अग्रवाल प्रसूनअग्रवाल,झलक अग्रवाल अजय जिंदल प्लासा होटल डॉक्टर विनीत विनोचा निखिल छाबड़ा एडवोकेट डॉक्टर अरुण अरोरा काउंसिल पीयूष अग्रवाल मूलचंद रिसोर्ट आलोक स्वरूप अनिल स्वरूप सुशील अग्रवाल कौशल कृष्ण अग्रवाल श्रीमती राधा डॉक्टर हितेश अरोड़ा अभिनव सुशील प्रवीण गुप्ता निरंकार स्वरूप डॉ अशोक कुमार पियूष वाजपेई अमित गर्ग डॉक्टर गिरीश ,गिरिराज माहेश्वरी गुलशन केमिकल अंकित बिंदल संदीप अग्रवाल राकेश बिंदल प्रमुख रहे। जिन्हें मुख्य अतिथि के कर कमल से प्रतीक चिन्ह देकर इस प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया। गुडविल सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अपने वक्तव्य में इस पुष्प प्रदर्शनी में समारोह की बहुत-बहुत सराहना की और और समारोह को स्कूली बच्चों द्वारा सुंदर गायन द्वारा और लोकगीतों द्वारा बहुत उत्साहवर्धक बनाया गया। सर्वश्री अशोक कंसल पूर्व विधायक विजय शुक्ला श्री मोहन तायल कुशपुरी कृष्ण गोपाल मित्तल सुनील गर्ग विशाल गर्ग पुष्पेंद्र अग्रवाल बृजमोहन इंजीनियर लोकेश चंद्रा देवराज अनिल गोपाल गर्ग अंकुर गर्ग अमित गर्ग अरविंद मित्तल अवनीश मोहन तायल ब्रह्म प्रकाश शर्मा बीएम गुप्ता जैन डीके राठी देवेंद्र गर्ग डॉ पीके कंबोज गंगा प्रताप गिरीश अग्रवाल कुलदीप भारद्वाज टोनी बिंदल मधुसूदन गर्ग मनोज बाटला रचना बाटला मनोज जैन मोहनलाल मित्तल मुकेश लाल एडवोकेट डॉक्टर मुकेश अरोड़ा मनोज सिंघल पंकज जैन पंकज मोहन गर्ग पवन कीर्ति शरण अग्रवाल शिवचरण गर्ग देवराज पवार राजीव अग्रवाल प्रमोद मित्तल प्रोफेसर सतीश मित्तल श्री कृष्ण अग्रवाल विशाल कालरा विश्व रतन गुप्ता देवराज केमिकल वाले चौधरी राजवीर सिंह भारती तिवारी प्रिंसिपल एस. डी पब्लिक रचना जैन सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। पुष्प प्रदर्शनी समारोह में सभी मालियों को माला और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *