पंचकूला । सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी एम. के. भाटिया ने माता मनसा देवी गौशाला में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धापूर्वक भाग लिया। इस सात दिवसीय आध्यात्मिक आयोजन का नेतृत्व साक्षी शुक्ला जी (श्रीधाम वृंदावन) द्वारा किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है।
एम. के. भाटिया ने कथा स्थल पर पहुंचकर संतों का आशीर्वाद लिया व साक्षी शुक्ला को भगवद गीता भेंट की और आयोजकों को इस धार्मिक आयोजन के सफल संचालन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “श्रीमद्भागवत कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और नैतिक मूल्यों को बढ़ाने का एक माध्यम है।”
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने कथा वाचन और भजन संध्या का आनंद लिया। कथा में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और धार्मिक वातावरण में स्वयं को आत्मिक रूप से समर्पित किया।
