मुज़फ्फरनगर। मोरना-भोपा मार्ग पर भोपा स्थित श्मशान घाट के पास हुई दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार वनरक्षक घायल हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची C.A.S.F. ( Road safety ) आपात सहायता टीम के कमांडर प्रतेप कुमार ने घायल वनरक्षक का मौके पर ही प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्बुलेंस की मदद से भोपा सीएचसी भिजवाया तथा परिजनों व पुलिस को सूचना दे दी। उसे गम्भीर हालत के चलते जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। मुज़फ्फरनगर निवासी घायल वनरक्षक भोपा क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था।

Author: Taja Report
Post Views: 27