मुजफ्फरनगर। आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाजसेवी ममता अग्रवाल एवं डॉ आलोक कुमार की Mental Awareness Helpline “हमसे कहो” का अनावरण लेडीज क्लब में राज्य मंत्री कौशल विकास श्री कपिलदेव अग्रवाल के द्वारा किया गया।
ममता अग्रवाल ने बताया की यह Helpline महिलाओं की हर मानसिक समस्या से बाहर निकलने में सहायता करेगी। किसी भी महिला को कोई भी मानसिक व्यथा हो तो वो दिए गए मोबाइल पर “हमसे कहो”। हमारी डॉक्टर्स,काउंसलर्स एवम् थेरेपिस्ट्स की टीम आपसे संपर्क करेगी । उन्होंने ये कहा की एक महिला परिवार का स्तम्भ होती है और उसका मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अति आवश्यक होता है।कृपा इस Helpline नम्बर-9639900606 को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने में सहायता करें। इस Helpline को ममता अग्रवाल, डॉ आलोक कुमार एवं सोनिया लूथरा के अथक प्रयासों से बनाया गया है किंतु ये प्रयास आपकी सहायता से ही सफल होगा ।
